Sikho Kamao Yojana की शुरुआत 15 June 2023 को की गई थी। यह मध्यप्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसका उद्देश्य युवाओ को अलग-अलग क्षेत्र में ट्रेनिंग देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को अलग-अलग संस्थानों में On The Job Training दी जाती है। जिसके तहत युवाओं को Stipend भी दिया जाता है। यह योजना 18 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए है जो युवा अपनी Formal Education Complete कर चुके है। जिनका प्रशिक्षण के द्वारा अपनी Skills को और ज्यादा बेहतर बनाना चाहते है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य 1 लाख़ युवाओं को ट्रेनिंग देना है।
सीखो कमाओ योजना 2025 का Overview
इस Overview में हम आपको बताएंगे कि इस लेख में आपको क्या-क्या जानकारी मिलने वाली है |
Subject | Description |
Name of the scheme | Sikho Kamao Yojana |
Launching Year | 15 June 2023 |
Beneficiary | Youngsters |
Benefits | Skill development and employment improve the living standards of youth, leading to their social and economic development. |
Objective | After receiving training, youth get better employment opportunities. |
Application Process | Online and Offline (Both methods can apply) |
Sikho Kamao Yojana Helpline Number | 0755-2525258 |
Official Website | https://mmsky.mp.gov.in/ |
Eligibility and Criteria of MP Sikho Kamao Yojana
आगे अब हम बताएंगे की इस योजना के लिए क्या पात्रता है।
- लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
- लाभार्थी अल्पसंखयक समुदाय में आना चाहिए।
- लाभार्थी की उम्र 18 से 29 के बीच होनी चाहिए।
- इस योजना में कोई Special Education Qualification पहले से ही निर्धारित नहीं है।
Also Read- Mahila Samman Yojana
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Online Registration
अब हम जानेंगे की योजना में आप Online Registration कैसे कर सकते है।
- Sikho Kamao Yojana registration के लिए पहले Official Website पर जाएं।
- अब वेबसाइट के Homepage पर Candidate Registration के बॉक्स पर क्लिक करें।
- फिर अब अपनी Samagra ID , Mobile Number , Email आदि सभी आवश्यक जानकारी भरें।
- इसके बाद अब Samagra Portal पर अपनी e Kyc पूरी करें।
- अब Registration Now बटन पर क्लिक करें।
- फिर अब रजिस्ट्रेशन के बाद User ID और Password मिलेगा।
- अब आप अपनी Profile Login भी कर सकते है।
सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट आवश्यक दस्तावेज़
- Samagra ID
- Aadhaar Card
- Mobile Number
- Email ID
- 12th Class Marksheet, Diploma
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में लॉगिन कैसे करें?
- सबसे पहले सीखो कमाओ योजना की Official Website पर जाएं।
- फिर अब Right hand side में आपको Login का बॉक्स मिलेगा , उस बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन के बॉक्स पर क्लिक करने के बाद अपनी User ID, Password और Captcha Code भरें।
- अब Login के बॉक्स पर क्लिक करें।
Benefits of Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana MP
आइए जानते है इस योजना के कुछ निम्नलिखित लाभ:
- युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है , जिससे उनकी Skills और ज्यादा Develop होती है।
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद योवओं को Employment के और नए अवसर मिलते है।
- यह योजना बिज़नेस के जरुरत के according ट्रेनिंग देती है , जिससे युवाओं रोज़गार मिलने के Chances पर ज्यादा बढ़ जाते है।
- यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनती है।
सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य क्या है?
सीखो कमाओ योजना भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को Skill Training देकर, उन्हें Employment and Self – Employment की ओर बढ़ावा देना है। आज के समय में भी हमारे देश में बहुत-से युवाओं को पढ़ाई पूरी करने के बाद भी उन्हें रोज़गार नहीं मिल पाता। क्योंकि उनके पास Practical experience और Industry demand skills नहीं होती है। यह योजना इसी समस्या को दूर करने के लिए चलाई गई है जिससे युवाओं को practical experience और Industry demand skills मिले। योजना के अंतर्गत युवाओं को अलग-अलग अलग सेक्टर जैसे ITI, Manufacturing, Service Industry, Healthcare, Construction आदि के लिए Important Skills सिखाई जाती है।
FAQs of Sikho Kamao Yojana MP
Q1. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है ?
Ans. इस योजना के अंतर्गत युवाओं को Training दी जाती है , और उन्हें ट्रेनिंग के साथ-साथ Stipend भी सरकार द्वारा दिया जाता है।
Q2. CM Sikho Kamao Yojana में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
Ans. सीखो कमाओ योजना registration करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। फिर वहाँ से आप अपनी सारी details भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Q3. सीखो कमाओ योजना में क्या-क्या सिखाया जायेगा ?
Ans. इस योजना के अंतर्गत युवाओं को अलग-अलग field में Skill Development Training दी जाती है। इस योजना के तहत ITI, Manufacturing, Service Industry, Healthcare, Construction आदि जैसी Important Skills सिखाई जाती है।
Q4. सीखो कमाओ योजना कब शुरू हुई ?
Ans. इस योजना की शुरुआत 15 June 2023 को की गई थी।
Q5. योजना का लाभ लेने के लिए युवाओ की Age कितनी होनी चाहिए ?
Ans. इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं की Age 18 से 29 साल के बीच होनी चाहिए।