PM Surya Ghar Yojana यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है। जिसका फायदा उठा कर आप बिजली के काफी ज्यादा बिल से छुटकारा पा सकते है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 February 2024 में की थी।
पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते है। इसके लिए आपको सब्सिडी भी दी जाएगी। क्या आप भी अपने घर में AC लगवाना चाहते है पर बिजली के ज्यादा बिल आने की वजह से आप सोच में पड़ जाते है? आप टेंशन मत लीजिये हम आपको एक ऐसी Scheme के बारे में बता रहे है। जिसमे आपको फ्री की बिजली तो मिलेगी ही इसके साथ साथ आपकी कमाई भी होगी।
पीएम सूर्य घर योजना Overview
विषय | विवरण |
योजना का नाम | PM Surya Ghar Yojana (पीएम सूर्य घर योजना) |
शुरू कब हुई | 15 February 2024 |
लाभ | 300 Unit Bill Free |
उद्देश्य | भारत के 1 करोड़ घरो में फ्री बिजली देना | |
लाभार्थी | जिनके पास सोलर पैनल लगवाने के लिए छत पर जगह है। |
आवेदन प्रक्रिया | Online and Offline (Both Method Can Apply) |
Official Website | https://pmsuryaghar.gov.in/ |
Eligibility and Criteria of PM Surya Ghar Yojana
Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana 2025 हेतु पात्रता इस प्रकार है:
- लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
- लाभार्थी के घर की छत पर Solar Panel लगवाने की जगह होनी चाहिए।
- लाभार्थी के घर में वैध बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
- गांव और शहर दोनों क्षेत्रों के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- लाभार्थी पहले से ही किसी solar panel योजना का लाभ ना ले रहा हो।
पीएम सूर्य घर योजना 2025: Pradhanmantri Surya Ghar Yojana Important Documents
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- बैंक खता विवरण
- आय प्रमाण पत्र
PM Surya Ghar Yojana Online Apply
- सबसे पहले PM Surya Ghar Yojana की Official Website पर जाएं।
- फिर अब Login के बटन पर क्लिक , Captch Code और OTP Verify करें।
- अब आपको Profile बनानी पड़ेगी अपना Name भरें फिर Email ID भरें Get OTP पर क्लिक करें।
- फिर अब आपकी mail पर OTP आएगा उसे Enter करें और उसे Verify करें।
- अब अपना Address , State और District चुने फिर Pincode डालें और Save कर दें।
- आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप आवेदन फॉर्म वेंडर के द्वारा भरवाना चाहते है।
- अब Yes पर क्लिक करें और Vendor को चुनें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेंडर्स की पूरी लिस्ट खुल जाएगी, आप उसमें से कोई भी Vendor चुन सकते हैं।
- अगर आप खुद फॉर्म भरना चाहते है तो login के बाद My Application के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Apply for Solar Rooftop पर क्लिक करें, State, District और बिजली मुहैया कराने वाली कंपनी चुनें।
- फिर अब Consumer Account Number पर क्लिक करें और Fetch Details पर क्लिक करें।
- अब Next पर क्लिक करें।
- अब एक नया Form Open होगा, इसमें अपना Gender चुनें।
- अब अपना क्षेत्र चुने ग्रामीण या शहरी।
- अगर शहरी है तो शहरी निकाय Choose करें।
- अब Electricity Distribution Company Details पर क्लिक करें।
- फिर अब Solar Roof Top Details पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब Click for Solar Rooftop Calculator पर क्लिक करें।
- अब Documents Upload करें।
- फिर अब Submit बटन पर क्लिक कर दें।
पीएम सूर्य घर योजना की Subsidy कैसे मिलेगी?
- आप रजिस्टर्ड Mobile Number से Login कर सकते है।
- अब आप My Application पर क्लिक करें फिर अब आपकी Details Open हो जाएगी।
- Subsidy के लिए Apply करने से पहले अपनी Bank Details Check कर लें।
- अब Redeem Subsidy के बटन पर क्लिक करें।
- Verification के बाद Subsidy का पैसा आपके Account में आएगा।
Benefits Of PM Surya Ghar Yojana
पीएम सूर्य घर योजना के लाभ निम्नलिखित हैं:
- अब सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की तरफ से Subsidy दी जाएगी।
- यह Subsidy सीधे आपके Bank Account में भेजी जाएगी। इसी प्रकार केंद्र सरकार ने छोटे व सीमान्त किसानो के लिए PM Kisan Samman Nidhi Yojana लागू की है।
- सोलर पैनल लगवाने से आपका ज्यादा बिल भी नहीं आएगा और बार-बार light जाने का भी झंझट ख़त्म हो जायेगा।
- अगर आपने अपनी छत पर एक बार सोलर पैनल लिया तो लम्बे समय तक आपको फ्री बिजली मिलेगी।
- 3 किलोवाट तक के Solar System पर 7% ब्याज पर बिना किसी गारंटी के लोन मिल जाता है।
- सौर ऊर्जा का उपयोग Carbon Emission को कम करने में सहायक होता है
पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 1 करोड़ घरो में फ्री बिजली देना है, जिसके लिए आपकी छत पर Solar Panel लगवाए जायेंगे। PM Surya Ghar Yojana ना की घरो में फ्री बिजली देगी बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने में सहायक है। सबसे अच्छी बात यह है की सरकार Solar Panel लगवाने के लिए ₹78000 तक की Subsidy दे रही है।
दिल्ली में भी ₹30000 की Subsidy अलग से दी जाती है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 February 2024 को यह योजना लागू की थी। सोलर पैनल लगवाने के बाद आपको 300 Unit तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इसके साथ अगर ज्यादा बिजली पैदा होती है तो बिजली सरकार को बेच कर आप पैसे कमा सकते है |
FAQs: PM Surya Ghar Yojana 2025
Q1. इस योजना का क्या तात्पर्य है ?
Ans. 3 किलोवाट तक के Solar System पर 7% ब्याज पर बिना किसी गारंटी के लोन मिल जाता है।
Q2. PM Surya Ghar Yojana कब लागू हुई ?
Ans. पीएम सूर्य घर योजना 15 February 2024 को यह योजना लागू हुई।
Q3. PM Surya Ghar Yojana के अंतर्गत सरकार कितनी Unit बिजली फ्री देती है ?
Ans. पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सरकार 300 Unit तक बिजली फ्री देती है।
Q4. योजना के कोई 2 फायदे बताओ ?
Ans. Solar Panel लगवाने के बाद सब्सिडी सीधे आपके बैंक खाते में भेजी जाती है। सोलर पैनल लगवाने के बाद आपका बिल ज्यादा नहीं आता।