PM Saubhagya Yojana 2025: सौभाग्य योजना बिजली बिल चेक

Saubhagya Yojana भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 September 2017 में की थी। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा था की December 2018 तक Electrification Process को पूरा करना है। सौभाग्य योजना का उद्देश्य यह है की  ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गैर-विद्युतीकृत घरों को बिजली कनेक्शन देना है। हमारे देश में आज के समय में भी बहुत से ऐसे गाँव है जहाँ आज भी बिजली नहीं आती है। वहाँ के लोगो को बहुत-मुसीबतो का सामना करना पड़ता है। जैसे महिलाओं को घर का काम करने में बहुत परेशानी होती है और बच्चों की पढ़ाई में बाधा आती है। 

इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि गैर-विद्युतीकृत घरों को अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी प्रदान की जाए। यानी हर वह घर जहाँ आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंचा है, वहां तक बिजली पहुंचाई जाएं। 

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना Overview

विषय विवरण 
योजना का नामSaubhagya Yojana 
शुरू किसने की Pradhan Mantri Narendra Modi 
लाभार्थीगरीब परिवार 
Saubhagya Yojana Launch Date25 September 2017 
उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सभी घरों को बिजली उपलब्ध कराना है |
आवेदन प्रक्रिया Online and Offline (Both Method Can Apply) 
Official Website https://recindia.nic.in/saubhagya

PM Saubhagya Yojana पात्रता Eligibility Criteria 

  • लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • सभी गरीब परिवारों को जो गरीबी रेखा से नीचे है उन तक फ्री बिजली पहुँचना है। 
  • जनगणना के आंकड़ों के आधार पर मुफ्त कनेक्शन के लिए परिवारों की पहचान की जाएगी। 
  • ऐसे लोग जो Socio-Economic and Caste Census में शामिल नहीं होने वाले लोगो को 500 रुपए देने पर Connection दिया जायेगा। 
  • जिन घरों के बिजली कनेक्शन बिल ना भरने की वजह से कटे है , वह इस योजना के पात्र नहीं है। 

Saubhagya Yojana List for Required Documents

  • Aadhar Card 
  • Votert ID Card 
  • Passport Size Photos 
  • Ration Card 
  • Driving Licence 
  • Caste Certificate 
  • Domicile Certificate 

Pradhanmantri Saubhagya Yojana Online Registration 

  1. सबसे पहले सौभाग्य योजना की Official Site पर जाएं। 
  2. फिर अब आप New Registration के बॉक्स पर क्लिक करें और अपनी personal details fill करें जैसे Name, Address, Mobile Number, आदि। 
  3. फिर अब Registration करते टाइम जो Moblie Number आपने डाला था उस पर OTP आएगा उसे भरकर सत्यापन करें। 
  4. इसके बाद अब Login के बॉक्स पर क्लिक करें। 
  5. अब user नाम और Password बनाएं फिर अब Login कर दें। 
  6. फिर अब Online Application Form के बॉक्स पर क्लिक करें और अपनी सारी Details धायन से भरें। 
  7. अब Submit के बॉक्स पर क्लिक करें और अब Form आपका सबमिट हो चुका है। 

Saubhagya Yojana Beneficiary List Odisha

सौभाग्य योजना जिसे प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 September 2017 में की थी। इसका उद्देश्य गरीबी रेखा नीचे आने वाले लोगों तक फ्री बिजली कनेक्शन पहुँचाना है। उड़ीशा राज्य में भी इस योजना को खासतौर पर लागू किया गया है। उड़ीशा राज्य में भी Approx 24.5 लाख़ से भी ज्यादा फ्री बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। इस योजना में उन परिवारों को Priority दी जाती है , जो गरीबी रेखा से नीचे आते है। इस योजना की ज़रिए राज्य के हज़रो गांवो को रोशनी से जोड़ने का प्रयास किया गया है। 

इसी तरह केंद्र सरकार ने PM Surya Ghar Yojana की शुरुआत की है। जिसमे फ्री की बिजली तथा घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने की सुविधा है।

Benefits Of सौभाग्य योजना 

  • देश के हर घर में बिजली कनेक्शन दिए जा रहे है। 
  • गरीब परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। 
  • बिजली की उपलब्धता से गाँव के Hospitals और Health Centre की सेवाएं बेहतर होती हैं।
  • जहाँ कहीं भी बिजली नहीं पहुंच सकती, वहां सौर Solar Kit के ज़रिए से कनेक्शन दिया जाता है।
  • बिजली कनेक्शन एक फायदा ये भी है की रात में उजाला रहता है, जिससे चोरी और अन्य अपराध ज्यादा नहीं होते। 
  • किसानों को सिंचाई जैसे और भी खेती के कामो में बिजली से काफी मदद मिलती है। 
  • बिजली कनेक्शन लगने से गाँव के लोग भी पंखा मोबाइल चार्ज और टीवी जैसे बहुत से उपकरणों का इस्तेमाल कर सकते है। 

Saubhagya Yojana Beneficiary List and Status Check 

  1. सबसे पहले योजना की Official Site पर जाएं। 
  2. उसके बाद अब वेबसाइट के Homepage पर  Progress के सेक्शन पर क्लिक करें। 
  3. फिर अब आप अपनी State, District, Village से सम्बंधित सभी जानकारी भरें। 
  4. अब सभी जानकारी भरने के बाद , आपको लाभार्थी की सूचि (Beneficiary List ) दिखाई देगी। 
  5. अब आप अपना Name, Village, Electricity Connection Status देख सकते है। 
  6. आप चाहे तो अपना Aadhar Number और Mobile Number डालकर भी Status चेक कर सकते है। 

Saubhagya Yojana का उद्देश्य  

सौभाग्य योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 September 2017 में की थी। जिसका उद्देश्य देश के हर घर तक बिजली पहुँचाना है। हमारे देश में आज भी बहुत से गाँव ऐसे है जहाँ आज के समय में भी light नहीं आती। उन्हें बहुत-सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, बच्चों को पढ़ाई में परेशानी होती है, औरतो को घर के काम करने में परेशानी होती है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सौभाग्य योजना चलाई है। यह योजना खासकर उन लोगो के लिए है। जो BPL List गरीबी रेखा से नीचे आते है और जिन लोगो के घरों में बिजली कनेक्शन नहीं है। 

FAQs Of Pradhan Mantri Saubhagya Yojana 2025

Q1. सौभाग्य योजना कब शुरू हुई ?

Ans. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 September 2017 में की थी। 

Q2. सौभाग्य योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकता है ?

Ans. इस योजना का लाभ उन सभी गरीब परिवारों को मिलता है जो गरीबी रेखा से नीचे आते है। 

Q3. क्या इस योजना के अंतर्गत Electricity Connection फ्री दिए जाते है ?

Ans. जी हाँ , गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगो को बिजली कनेक्शन फ्री दिया है। लेकिन जो लोग BPL list के ऊपर आते है उन्हें 500 रुपए देने होते है। 

Q4. क्या सोलर बिजली इस योजना अंतर्गत आती है या नहीं ?

Ans. हाँ आती है, जहाँ ग्रिड बिजली पहुंचाना Possible नहीं है, वहाँ Solar Power Kit के द्वारा बिजली पहुंचाई जाती है।

Leave a Comment

Updates On WhatsApp