Mahtari Vandana Yojana List 2025 CG: महतारी वंदन योजना का लिस्ट कैसे देखें

Mahtari Vandana Yojana List 2025: छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की शुरुआत 1 मार्च 2024 मे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की ताकि उस राज्य की महिलाओ को आर्थिक सहायता मिल सके और सभी पात्र महिलाओ को प्रति वर्ष 12000 रूपए वितरित किये जाएंगे जिसकी राशि 1000 रूपए हर महीने क़िस्त में कर के DBT Direct bank transfer के माध्यम से जारी करवाए जाते है 

अगर आप भी इस बार Chhattisgarh Mahtari Vandana Yojana ka online form को भरा होगा तोह जारी किये गए Mahtari Vandana Yojana List 2025 Cg में अपना नाम ढूढ़ कर आसानी से इसके लाभार्थी बन सकते है आपको इस लेख के माध्यम से हमने यह पर महतारी वंदना योजना लिस्ट कैसे देखे, देखने में  प्रयुक्त होने वाले जरूरी दस्तावेज और पात्रता को विस्तारित रूप में बताया है  

महतारी वंदन योजना की सूची कैसे चेक करें?

छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार समय समय पर Mahatari Vandana Yojana List जारी करती रहती है आप भी इसका लिस्ट ऑनलाइन मोड आराम से दिए गए नीचे प्रक्रिया को फॉलो कर के चेक कर सकते है अगर आपका का नाम सूची में न दिखे तो घबराने की बात नहीं है आप थोड़े समय बाद इसकी जारी हुई नई लिस्ट में अपना नाम देख सकते है:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाए
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको अब  मेनू में दिए अनंतिम सूची बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर दिखने लग जाएगा, जंहा पर आपको अपना जिला, क्षेत्र, ब्लॉक, परियोजना, सेक्टर, गांव/वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र का नाम यह सब जानकारी भरनी है

सभी जानकारी भरने के बाद निचे आपको सबमिट का ऑप्शन दिखेगा जंहा पर एक सूची दिखाई देगी इस लिस्ट ने आप आवेदक का नाम, आवेदक के पति का नाम, इस जानकारी को देख सकते हैं और यदि आप नाम इस महतारी वंदन योजना लिस्ट में दिखेगा और अब आपको महतारी वंदन योजना 2025 List में नाम दिखेगा तो  आपको भी इस योजना का लाभ मिल जाएगा 

Mahtari Vandana Yojana List Check Document

  • Aadhaar Card
  • Self-declaration certificate
  • Bank account details
  • Passport size photograph

Mahtari Vandana Yojana List 2025 | महतारी वंदन योजना पात्र सूची

Official websiteClick Here
Antim SuchiClick Here
Payment Status checkClick Here

FAQ

महतारी वंदना योजना नाम लिस्ट कैसे चेक करें?

महतारी वंदना योजना के लिस्ट में नाम चेक करने के लिए इन प्रकिया को फॉलो करे:
* Mahtari vandan yojana 2025 antim suchi par jaaye
* अब यह पर एक पेज सामने खुलकर आएगा जिसमे आपको 
* जिला, क्षेत्र, और ब्लॉक/नगरीय निकाय  को चुने 
* अब हितग्राही की जानकारी सामने दिखने लग जायेगी

मोबाइल से महतारी वंदन योजना कैसे चेक करें?

* सबसे पहले आपको आधारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.inपर जाना होगा 
* इसके बाद  ‘आवेदन स्थिति’ ऑप्शन को चुनना होगा 
* अब आपको यंहा पर मोबाइल नंबर या आधार नंबर दिए गए कैप्चा कोड के साथ दर्ज करना होगा 
* अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है, यंहा पर अब आपको आवेदन स्थिति दिखें आपके मोबाइल फोन पर दिखने लग जायेगी

महतारी वंदना वाला पैसा कैसे देखें?

आइये हमने यंहा पर mahatari vandan yojana ka paisa check online करने के आसान तरीके बताये है, इन्हे फॉलो करे

* mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाएं।
* “आवेदन की स्थिति” पर क्लिक करें।
* अपना क्रमांक संख्या, मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करें।
* कैप्चा कोड दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें।
* आपका पेमेंट स्टेटस खुलकर दिखेगा।

Leave a Comment

Updates On WhatsApp